हरियानवी एल्बम का नया सॉन्ग गंडासा लॉन्च कर दिया गया है। सॉन्ग को मासूम शर्मा और शीनम कतलिक ने गाया है। जिसे बिट्टू सोरखी ने लिखा है और इसे म्यूजिक एच.एस.बी ने दिया है। इस हरियानवी वीडियो में अंजलि राघव और ललित राठी की डांस जुगलबंदी देखने को मिल रही है।
Song: Gandaas
Singer: Masoom Sharma & Sheenam Katlic
Artist: Anjali Raghav & Lalit Rathi
Music: HSB
Lyrics: Bittu Sorkhi
Click to watch Gandaas Haryanvi song NOW in full HD.
Gandaasa Song Lyrics
{पेहल्या तो बस देखया करता
आज या बोले म्हारे रे}x2
{आंदी जांदी में कह गंडासा
क्यू तने शर्म उतारी रे}x2
{काचा कंवारा छोरा सू ने
घर बस्या से मेरा}जे2
{दोबार गंडासा कह दिया तो
के घस गया रे तेरा}x2
वीरान माल में मन्ने बतावे
किसने तेने त्याया से
बदनामी का सेहरा सबने
अपने सिर बँधवाया से
{की देखे मैं कोल मन्ने
पॅड जागा तेरे भारी रे}x2
{आंदी जांदी में कह गंडासा
क्यू तने शर्म उतारी रे}जे2
मेरी हार्ट बीट बढ़ जावे से
दिल में उत्ते लोर घणी
इक दोई को पाला तू ही
चक्कर काटे बणी ठणी
{बस मैडम की कमी से रेरी
राम का दिया से बथेरा}x2
{दोबार गंडासा कह दिया तो
के घस गया रे तेरा}x2
हर दिन तो निहारण सुनिया मन्ने
और भी तार भिड़ा रया से
सब ने कह गंडासा साकडा
थे नई नई लारी लारा से
{नही नही नीत बिगाया करती
कदसे तन्ने समझारी रे}x2
{आंदी जांदी में कह गंडासा
क्यू तने शर्म उतारी रे}x2
प्यार सू हंस बोल लू
लुना छोटू उठाया कर
सदा रवे तू लाल पीली
सुख दुख की बतलाया कर
मोहित शर्मा होगया पागल
तेरे इश्क़ में गैरिया
{दोबार गंडासा कह दिया तो
के घस गया रे तेरा}x2
लेटेस्ट हरियान्वी गानो को देखने के लिए हमेशा याद रखे Haryanvisong.in.